मुंबई. केंद्रीय वन मंत्रालय ने विदर्भ के नवेगांव, बोर और नागझिरा को बाघ अभयारण्य के तौर पर घोषित करने का फैसला किया है। केंद्रीय वन मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश के 39 में से13 बाघ अभयारण्य नागपुर परिसर के आसपास हैं। यानी इन अभयारण्य तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को नागपुर से होकर जाना पड़ता है। इसलिए नागपुर को बाघ राजधानी या बाघ देश के प्रवेश द्वार में से किसी एक नाम से घोषित किया जाएगा। ...
No comments:
Post a Comment