नागपुर। कोल्हापुर सेक्स स्कैंडल की प्राथमिक जांच रिपोर्ट 10 दिनों में आएगी

नागपुर। कोल्हापुर सेक्स स्कैंडल की प्राथमिक जांच रिपोर्ट 10 दिनों में आएगी। प्रकरण में जो भी दोषी पाये जाएंगे, उन्हें पुलिस विभाग से बाहर कर दिया जाएगा। गृहमंत्री आर.आर पाटील ने यह जानकारी दी।

रविवार को सोनेगांव थाने में स्वागतकक्ष के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा में श्री पाटील ने पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के प्रयास की भी बात कही।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण के दौरान इस तरह की घटनाओं को टालने के लिए अब वरिष्ठï स्तर की महिला अधिकारी विभिन्न केंद्रों का नियमित निरीक्षण और प्रशिक्षणार्थियों से पूछताछ करेंगी।

महिला कर्मियों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह के अन्याय की शिकायत गुप्त पत्र के माध्यम से उच्च स्तर पर करें। गुप्तचर विभाग के माध्यम से जांच कर उनकी समस्या दूर की जाएगी।

स्कैंडल की जांच के सिलसिले में फिलहाल नाशिक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैथिली झा नागपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अपनी टीम के साथ पूछताछ कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment